Breaking News

भीमपुरा बलिया : आर के पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर बच्चो को सेंटा क्लॉज ने दिया गिफ्ट , बच्चो ने की खूब मस्ती



भीमपुरा बलिया 24 दिसम्बर 2018 ।। कस्बा स्थित आर के पब्लिक स्कूल में सोमवार को क्रिशमस डे की पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो ने सेंटाक्लाज की मनमोहक झाकियां प्रस्तुत करते हुए उपहार बांटे।
 विद्यालय में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर विद्यालय को  गुब्बारों आदि से सजाया गया था। बच्चों द्वारा इससे जुड़ी कई कलाकृतिया बनाकर प्रदर्शित भी की गई। मैरी क्रिसमस को लेकर बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला। कृपाशंकर व शहनवाज ने सेंटाक्लाज की ड्रेस पहनकर छोटे बच्चों को मिठाईयां व खिलौने दिए। सानिया, नेहा, प्रिया, शमामा, निधि आदि बच्चियों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया। विद्यालय की तरफ से मेरी क्रिसमस पर केक काटकर इस दिवस को यादगार बनाया। विद्यालय की प्रिंसिपल शाबरा परवीन ने बताया कि बच्चों में उत्साहबर्धन करने के लिए विभिन्न दिवसों के बारे में बताया कि ये क्यो मनाये जाते है। साथ ही उससे संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करने से बच्चों में नई जिज्ञासा जागृत हो जाती है। विद्यालय के कोऑर्डिनेटर वृजेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय परिवार संकल्पित है। विभिन्न मौके से जुड़े वे आयोजन जिससे बच्चो में कुछ सीखने की झलक दिखाई दे उसकी निरंतरता बनी रहेगी। इस मौके पर सोना सिंह, अमन सिंह, सबिता, ज्योति, अनुराधा सिंह, हंसा देवी, अंकिता आदि अध्यापक उपस्थित रहे।