Breaking News

बलिया : रक्तरंजित छात्र संघ चुनाव में टीडी में सुधीर , कुंवर सिंह में अंकित तो एससी कालेज में आदर्श बने अध्यक्ष , आशुतोष बने केडीबीडीसी के तो पुष्कर बने मथुरा पीजी के अध्यक्ष




 रक्तरंजित छात्र संघ चुनाव में टीडी में सुधीर , कुंवर सिंह में अंकित तो एससी कालेज में आदर्श बने अध्यक्ष
आशुतोष बने कैडीबीडीसी के तो पुष्कर बने मथुरा पीजी के अध्यक्ष
मारपीट व गोलीबारी की घटना के बीच संपन्न हुआ छात्र संघ चुनाव का महाकुंभ, विभिन्न कालेजो के छात्रों ने चुना अपना रहनुमा

बलिया 1 नवम्बर 2018 ।। गोलीबारी और मारपीट की घटनाओं के बीच गुरुवार को छात्र संघ चुनाव का महाकुंभ संपन्न हो गया। उसमें एक और जहां खुशी का आलम दिखा वहीं दूसरी ओर पराजित प्रत्याशियों के खेमे में गम की मातमी बयार बही। छात्र संघ चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए बंदोबस्त एक समय तो नाकाफी प्रतीत होते दिखे लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हैं तुरंत हालात को अपने वश में कर लिया।
बहरहाल, नगर के कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अंकित कुमार सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह मात्र 6 मतों से जीत हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार अमित यादव को पराजित किया। जानकारी देते हैं छात्र संघ चुनाव अधिकारी डॉक्टर रामकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि महामंत्री पद पर प्रशांत कुमार पांडे तथा उपाध्यक्ष पद पर बलजीत राज विजई घोषित किए गए।
जबकि सतीश चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव के दरमियान छात्रसंघ अध्यक्ष के पद पर आदर्श प्रताप सिंह ने जीत का झंडा बुलंद किया उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रंजन यादव को 90 वोटों से पराजित किया। जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी श्रीपति यादव ने बताया कि महामंत्री पद पर निखिल पांडे और उपाध्यक्ष पद पर अजीत यादव विजई घोषित किए गए हैं। श्री यादव ने बताया कि पुस्तकालय मंत्री के पद पर सच्चिदानंद यादव विजय हुए हैं। उन्होंने बताया कि कला संकाय और विज्ञान संकाय प्रतिनिधियों का चुनाव पूर्व में ही निर्विरोध हो चुका है।
जबकि श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के दरमियान हुई गोलीबारी वह मारपीट की घटनाओं के बीच संपन्न हुए मतदान में मतदाताओं ने अपना रहनुमा सुधीर मौर्य को चुना। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुमंत यादव को तकरीबन 800 मतों से धूल चटाई। छात्र संघ के चुनाव अधिकारी डॉ बृजेश कुमार ने बताया कि छात्रसंघ निर्वाचन में महामंत्री पद पर अनुभव सिंह उपाध्यक्ष पद पर अंकित मिश्रा पुस्तकालय मंत्री पद पर अमरजीत कुशवाहा कला संकाय प्रतिनिधि के पद पर हिमांशु सिंह शिक्षण व प्रशिक्षण संकाय प्रतिनिधि के पद पर राकेश भारती कृषि संकाय प्रतिनिधि पद पर ऋषि यादव विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के पद पर अश्वनी शर्मा चुनाव जीते हैं। उन्होंने बताया कि वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के पद पर पूर्व में ही मुबारक अली निर्विरोध विजई घोषित किए गए हैं। खबर लिखे जाने तक प्राप्त सूचना के अनुसार आशुतोष सिंह कमला देवी बाजोरिया फ़िगति कालेज दुबहर और पुष्कर  मथुरा पीजी कालेज रसड़ा के अध्यक्ष चुने गये है ।