सिकंदरपुर बलिया : दादर के छात्रों ने अतुलेश के सिर बांधा अध्यक्षी का ताज, तीन फुटिया मिथिलेश पड़े प्रतिद्वंदियों पर भारी , बने महामंत्री
दादर के छात्रों ने अतुलेश के सिर बांधा अध्यक्षी का ताज, तीन फुटिया मिथिलेश पड़े प्रतिद्वंदियों पर भारी , बने महामंत्री
संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट
सिकंदरपुर बलिया 1 नवंबर 2018 ।। छात्र संघ चुनाव में श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर में अध्यक्ष पद पर अतुलेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष पद पर अजीत पासवान, महामंत्री पद पर मिथिलेश कुमार यादव, पुस्तकालय मंत्री पद पर अर्जुन कुमार विजयी रहे, जबकि कला संकाय पद पर चंदन कुमार निषाद निर्विरोध चुने गए। गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से ही भारी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ जिसमें 12 प्रत्याशी 5 पदों के लिए अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे थे। 3:00 बजे से ज्योंही मतगणना शुरू हुआ सभी प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होने लगी। अध्यक्ष पद के लिए अतुलेश यादव को 581 मत मिले जबकि सूर्य प्रताप सिंह को 404 मत और जितेंद्र सैनी को 194 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अजीत पासवान को 538 मत मिले, अजय चौहान को 423 मत मिले जबकि शहजाद अंसारी को 219 मत मिले। महामंत्री पद के लिए मिथिलेश यादव को 496 मत मिले, रजनीश यादव को 369 मत मिले जबकि राजनारायण को 315 मत मिले। पुस्तकालय मंत्री के लिए अर्जुन को 704 मत मिले जबकि नीतीश को 473 मत मिले। वहीं कला संकाय पद के लिए चंदन कुमार निषाद निर्विरोध रूप से चुने गए। मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सुबह से ही भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव, एसएचओ सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी भारी पुलिस फोर्स के साथ हर गतिविधि पर निरंतर नजर रखे हुए थे।
संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट
सिकंदरपुर बलिया 1 नवंबर 2018 ।। छात्र संघ चुनाव में श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर में अध्यक्ष पद पर अतुलेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष पद पर अजीत पासवान, महामंत्री पद पर मिथिलेश कुमार यादव, पुस्तकालय मंत्री पद पर अर्जुन कुमार विजयी रहे, जबकि कला संकाय पद पर चंदन कुमार निषाद निर्विरोध चुने गए। गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से ही भारी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ जिसमें 12 प्रत्याशी 5 पदों के लिए अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे थे। 3:00 बजे से ज्योंही मतगणना शुरू हुआ सभी प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होने लगी। अध्यक्ष पद के लिए अतुलेश यादव को 581 मत मिले जबकि सूर्य प्रताप सिंह को 404 मत और जितेंद्र सैनी को 194 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अजीत पासवान को 538 मत मिले, अजय चौहान को 423 मत मिले जबकि शहजाद अंसारी को 219 मत मिले। महामंत्री पद के लिए मिथिलेश यादव को 496 मत मिले, रजनीश यादव को 369 मत मिले जबकि राजनारायण को 315 मत मिले। पुस्तकालय मंत्री के लिए अर्जुन को 704 मत मिले जबकि नीतीश को 473 मत मिले। वहीं कला संकाय पद के लिए चंदन कुमार निषाद निर्विरोध रूप से चुने गए। मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सुबह से ही भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव, एसएचओ सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी भारी पुलिस फोर्स के साथ हर गतिविधि पर निरंतर नजर रखे हुए थे।