Home
/
Unlabelled
/
स्वामी परम् हंस दास ने सीएम योगी के बयान पर कसा तंज : दिमाग खराब होने पर भी कांग्रेस ने खुलवाया ताला , आप का तो दिमाग ठीक है छत ही डलवा दीजिये !
स्वामी परम् हंस दास ने सीएम योगी के बयान पर कसा तंज : दिमाग खराब होने पर भी कांग्रेस ने खुलवाया ताला , आप का तो दिमाग ठीक है छत ही डलवा दीजिये !
'ये धर्म नहीं अधर्म सभा थी, इतने लोग मिलकर रामलला के लिए एक कमरा भी नहीं बना पाए'

अयोध्या 25 नवम्बर 2018 ।।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आमरण अनशन कर चुके तपस्वी छावनी के संत स्वामी परमहंस दास अपने समर्थकों के साथ रविवार को राम जन्म भूमि के विवादित स्थल पर ईंट लेकर पहुंच गए हैं. इस मौके पर परमहंस दास ने वीएचपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये धर्म नहीं अधर्म सभा थी. इतने लोग के आने के बाद भगवान राम का एक कमरा भी बन जाता तो कह लेते कि धर्म सभा है.
यहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि सीएम योगी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने आरोप लगा हुए कहा, 'योगी जी कहते हैं कि ताला तो कांग्रेस ने खुलवाया था, लेकिन कांग्रेस का दिमाग ठीक नहीं था. तो मैं पूछना चाहता हूं कि क्या योगी जी का दिमाग ठीक है अगर हां तो रामलला को एक छत ही दिलवा दें.'
स्वामी परमहंस दास ने आगे कहा कि ये सब बीजेपी के इशारे पर वीएचपी कर रही है, ताकि 2019 का मामला सेट कर लिया जाए. वीएचपी ने किसी भी संत को नहीं बुलाया. स्वामी परमहंस ने दुखी होते हुए कहा, 'हमें कोई निमंत्रण ही नहीं दिया गया, क्योंकि उन्हें राम मंदिर नहीं बनाना है, लेकिन राम के नाम पर पैसा लेकर बीजेपी को 2019 में जिताना है.'
आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत में होने के बावजूद भी राम का मंदिर नहीं बनवा रही है. और जो संत अयोध्या आए थे, बीजेपी ने उन्हें पैसे दे कर बुलाया था. ये सब अमित शाह का काम है जिनका मंत्र है पैसा बांटो या भैंसा बांटो. अगर ये राम जी को छत नहीं देती है तो बीजेपी सिर्फ राम विरोधी ही नहीं है, भारतीय संस्कृति की विरोधी भी है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर राम मंदिर का बनना कोर्ट से ही तय होगा, तो बीजेपी सारा क्रेडिट क्यों लेना चाहती है. अगर बीजेपी क्रेडिट लेना चाहती है तो कानून बनाएं. अंत में संत स्वामी परमहंस दास ने कहा कि अगर 5 दिसंबर तक सरकार कुछ नहीं करती है, तो 6 दिसंबर को मैं आत्मदाह करूंगा.
स्वामी परम् हंस दास ने सीएम योगी के बयान पर कसा तंज : दिमाग खराब होने पर भी कांग्रेस ने खुलवाया ताला , आप का तो दिमाग ठीक है छत ही डलवा दीजिये !
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
November 25, 2018
Rating: 5
