देवरिया : देवरिया महोत्सव आयोजन समिति ने स्टेडियम से शुरू की प्रचार प्रसार का कार्यक्रम
कुलदीपक पाठक
देवरिया 10 नवम्बर 2018 ।। आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति द्वारा 16 से 25 नवम्बर के बीच होने वाले देवरिया महोत्सव 2018 के प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम देवरिया महोत्सव समिति द्वारा स्व० रविन्द्र किशोर शाही जिला स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से शुरू हुआ। आज दिनांक 10 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से स्व० रविन्द्र किशोर शाही जिला स्टेडियम में देवरिया महोत्सव 2018 (16 से 25 नवम्बर ) के प्रचार- प्रसार के लिए स्टेडियम में उपस्थित डॉ समीर यादव , डॉ अनिल गुप्ता , डॉ चन्द्रभान मिश्रा , डॉ दाउद अंसारी , डॉ संतोष आनंद ताइक्वांडो कोच गिरीश सिंह जी सहित स्टेडियम के खिलाड़ियों और मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को आमंत्रण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर स्टेडियम के हाकी कोच मनोज कुशवाहा ने उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवरिया महोत्सव की खेलकूद प्रतियोगिताये जिला स्टेडियम देवरिया में 16 एवम 17 नवम्बर को आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि देवरिया महोत्सव में आयोजित खेल प्रतियोगिताओ से नवोदित प्रतिभाओ को अपने खेल कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।इस अवसर पर देवरिया महोत्सव समिति के अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र , अंकित शाही , खेलकूद प्रतियोगिता प्रभारी मनोज कुशवाहा , अनिल शर्मा , आशीष मणि , निकिता सिंह ,शाम्भवी पांडेय , हर्षिता त्रिपाठी , जान्हवी जायसवाल , अनिल जायसवाल ,आदित्य भारद्वाज ,रत्ना चतुर्वेदी ,सुरभि गुप्ता ,स्मृति शुक्ला , शाम्भवी, मौजूद रहे।
Post Comment