बलिया : हमलावर कट्टे के साथ हुआ गिरफ्तार , टीडी कालेज के छात्रसंघ चुनाव में लाठी डंडों के साथ चली गोली , तीन छात्र घायल , एक को कमर में लगी गोली , दो के फटे है सर
रवि सिन्हा की रिपोर्ट
बलिया 1 नवम्बर 2018 ।।
बलिया में छात्र संघ चुनाव हुआ रक्तरंजित
अध्यक्ष पद के दो समर्थको के बीच हुई खूनी झड़प
जमकर चले डंडे , खुलेआम चली गोली
गोली के कमर में लगने से एक छात्र घायल
जबकि लाठी डंडों की मार से दो छात्रों के फ़टे सर
भाजपा जिला कार्यालय के गेट पर हुई मारपीट
जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
हमलावर कट्टे के साथ हुआ गिरफ्तार
गोली लगने वाले छात्र को बीएचयू किया गया रेफर
बलिया 1 नवम्बर 2018 ।। टाउन डिग्री कॉलेज छात्र संघ चुनाव के दौरान छात्र नेताओं के दो गुटों में हुई मारपीट व गोली चलने से आनंद राय 18 बीए प्रथम वर्ष पुत्र योगेश राय माल्देपुर फेफना थाना निवासी को कमर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायलावस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । विक्की उर्फ अक्षय बी ए तृतीय वर्ष पुत्र अनिल राय सिकंदरपुर निवासी ,संदीप पांडे 23 वर्ष बीए तृतीय वर्ष पुत्र रामाशंकर पाण्डेय जनाड़ी थाना दुबहर को सर में चोट लगने से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
आनन्द राय की गंभीर स्थिति को देखते हुए बीएचयू के लिये रेफर कर दिया गया है । वही पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए हमलावरों में से एक शक्ति सिंह पुत्र बेचू सिंह निवासी मिड्ढा थाना फेफना को कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है । अभी यह पता नही चल पाया है कि गिरफ्तार युवक टीडी कालेज का छात्र है कि नही ।