Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में अखंडता दिवस के रूप में मनायी गयी लौह पुरुष पटेल जी की जयंती


गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में अखंडता दिवस के रूप में मनायी गयी लौह पुरुष पटेल जी की जयंती
संतोष शर्मा की रिपोर्ट
सिकन्दरपुर, 31 अक्टूबर 2018 ।। देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज, सिकन्दरपुर में राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के अध्यापक, छात्र व छात्राओं ने उन्हें नमन किया। ततपश्चात आयोजित संगोष्ठी की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सरदार पटेल का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि देश के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा। उन्होंने सरदार पटेल के कृतित्व से नसीहत लेकर राष्ट्रीय व सामाजिक विकास में योगदान करने का आहवान किया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता, सन्तोष कुमार, अमृतकांत, कविन्द्र वर्मा, शौकत अली, रामजश राम, मनिन्द्र, ओमप्रकाश वर्मा, हेमंत राय, कृष्ण कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन त्रिलोकी नाथ पांडेय ने किया।