देवरिया : भलुअनी ब्लाक पर हुआ रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन , बरहज विधायक सुरेश तिवारी ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले धावकों को किया पुरष्कृत
भलुअनी ब्लाक पर हुआ रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन
बरहज विधायक सुरेश तिवारी ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले धावकों को किया पुरष्कृत
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 31 अक्टूबर 2018 ।।सरदार पटेल की 143वी जयंती , राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बरहज विधान सभा के भलुअनी ब्लॉक पर रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बरहज विधायक सुरेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह , सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अंगद तिवारी, लोकसभा प्रभारी संजय सिंह जी , भलुअनी के मंडल अध्यक्ष अष्टभुजा श्रीवास्तव , कन्हैया तिवारी जी , कार्यक्रम संयोजक सचिन शुक्ल उर्फ रानू जी , राजन सिंह , कामेश्वर पांडेय आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर माननीय विधायक बरहज ने दौड़ में प्रथम आने वाले ग्राम कसीलि के जितेंद्र निषाद को 2100 का दूसरे न पर आने वाले गोलू यादव को 1500 और तीसरे न पर आने वाले विशाल यादव को रुपये 1000 देकर पुरस्कृत किया। कसीलि के आदित्य मिश्र और चकिया शुक्ल के गुंजन शुक्ल को भी 500 रुपये का पुरस्कार दिया।