Breaking News

अनुकरणीय पहल :- गोरखपुर के एसपी यातायात ने ऑटो वालो को सिखाया यातायात का पाठ



ऑटो वालो के खिलाफ चला कानून का डंडा

एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने ओवर लोडिंग ऑटो चालक को सिखाया यातायात का पाठ
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 3 अगस्त 2018 : 
क्या आप




ने कभी देखा है किसी पुलिस अधिकारी को जो बारिश में भी अपनी ड्यूटी निभाते हुए देखा है ?शायद कम ही देखा होगा लेकिन गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा बारिश में भी वाहनों की चेकिंग करते हुए नज़र आये ।आज काली मंदिर के पास एक ऑटो चालक अपने ऑटो में 16 स्कूली बच्चों को बैठाये हुए था, एस पी यातायात की नज़र पड़ी और फौरन उसको रोक कर बच्चो को उतारा और ऑटो को सीज किया और बच्चों को दो ऑटो में कर के उनके घर पहुचाया गया। यही नही रुके स्कूली बसों के चालको को भी रोक कर ओवरलोडिंग से बचने की हिदायत दी । अमूमन देखा जाता है कि बरसात में कोई चेकिंग नही होती है इसलिये लोग जमकर यातायात के नियमो की धज्जियां उड़ाते है । आज की इस चेकिंग ने यह संदेश दिया कि अगर अधिकारी अपने कार्य के प्रति वफादार है तो उसके लिये खराब मौसम भी कार्य मे रुकावट नही डाल सकता है । एसपी ट्रैफिक  ने मीडिया वालों से बातचीत में कहा कि जनपद के सभी स्कूलों को नोटिस के द्वारा ताकीद कर दिया जा रहा है कि स्कूली बसों में ओवरलोडिंग कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा क्योकि यह बच्चों से जुड़ा है ।स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के सम्बंध मे जनपद के BSA और DIOS को पत्राचार किया जाएगा कि बच्चों की सुरक्षा के सम्बन्ध मे यथोचित निवारणात्मक कदम उठाए जाने हेतु विद्यालयों को निर्देशित करें। एसपी ट्रैफिक जैसे अगर हर जनपद के पुलिस अधिकारी बच्चों की सुरक्षा के प्रति दिलचस्पी दिखा दे तो स्कूली बसों के एक्सीडेंट पर लगाम लग सकती है ।