नगरा में नव निर्मित 25 लखिया पुस्तकालय की फर्श उद्घाटन से पहले ही धंसने से मचा हड़कंप , कमीशनखोरी की खुली पोल
नगरा (बलिया) 3 अगस्त 2018 ।। नगरा बलिया में विधायक निधि से 25 लाख से निर्मित पुस्तकालय का फर्श लोकार्पण से पहले ही जमीदोंज हो गया। उसके निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल एक हफ्ते से हो रही बरसात ने पोल खोल दी । खास बात यह कि इस पुस्तकालय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से बनाया गया है । क्षेत्रीय विधायक के बराबर निरीक्षण के बाद भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाना समझ से परे है।
क्षेत्रीय लोगों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक धन्नजय कन्नौजिया ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में लगभग 25 लाख में नगरा ब्लाक मुख्यालय के समीप पंडित दिन दयाल उपाध्याय के नाम पर पुस्कालय एवं वाचनालय बनवाने की स्वीकृति अपने निधि से दिया है
। पुस्तकालय एवं वाचनालय को निर्माण की जिम्मेदारी नगरा ब्लाक को सौंपी गई। कार्यदायी संस्था ब्लाक की देखरेख में पुस्तकालय का निर्माण होने लगा। कार्यकर्ताओ के कहने पर बीच बीच मे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए क्षेत्रीय विधायक भी आते रहे है। बावजूद इसके निर्माण में मानक की अनदेखी होती रही । जब पुस्तकालय तैयार हो गया तो गुरुवार को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पुस्तकालय के लोकार्पण के अवलोकन हेतु पहुचे उसी समय विधायक के पास आसपास के काफी संख्या में लोग जुट गए और वहां का नजारा देख ग्रामीण दंग रह गए। सफेद बालू से बना फर्श धराशायी हो चुका था। ग्रामीणों के सामने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने रहे। आप नेता डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि जो दल दिन दयाल जी को आदर्श मान रहा है उसी के नाम पर भी लूट खसोट मचा रखे है। पुस्कालय मंदिर के समान होता है उस मंदिर को भी नही बख्शा। इसकी जांच मुख्यमंत्री को करानी चाहिये।
क्षेत्रीय लोगों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक धन्नजय कन्नौजिया ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में लगभग 25 लाख में नगरा ब्लाक मुख्यालय के समीप पंडित दिन दयाल उपाध्याय के नाम पर पुस्कालय एवं वाचनालय बनवाने की स्वीकृति अपने निधि से दिया है
। पुस्तकालय एवं वाचनालय को निर्माण की जिम्मेदारी नगरा ब्लाक को सौंपी गई। कार्यदायी संस्था ब्लाक की देखरेख में पुस्तकालय का निर्माण होने लगा। कार्यकर्ताओ के कहने पर बीच बीच मे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए क्षेत्रीय विधायक भी आते रहे है। बावजूद इसके निर्माण में मानक की अनदेखी होती रही । जब पुस्तकालय तैयार हो गया तो गुरुवार को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पुस्तकालय के लोकार्पण के अवलोकन हेतु पहुचे उसी समय विधायक के पास आसपास के काफी संख्या में लोग जुट गए और वहां का नजारा देख ग्रामीण दंग रह गए। सफेद बालू से बना फर्श धराशायी हो चुका था। ग्रामीणों के सामने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने रहे। आप नेता डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि जो दल दिन दयाल जी को आदर्श मान रहा है उसी के नाम पर भी लूट खसोट मचा रखे है। पुस्कालय मंदिर के समान होता है उस मंदिर को भी नही बख्शा। इसकी जांच मुख्यमंत्री को करानी चाहिये।