Breaking News

बलिया : शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा , एक ही प्रमाण पत्र पर तीन जगह , तीन लोग कर रहे थे नौकरी

सिकन्दरपुर, 20 अगस्त 2018 ।। फर्जी शिक्षकों की जांच के क्रम शिक्षा क्षेत्र पंदह में भी कार्यरत सभी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र के साथ अपनी योग्यता का प्रमाणपत्र जमा करने के निर्देश के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा है। वहीं कुछ अभी भी ऐसे हैं जो जुगाड़ पर अपनी गाड़ी खींचना चाहते हैं। लेकिन फर्जीवाड़े का सहारा लेकर नौकरी करने वालों की पोल लगातार खुलती जा रही है। ऐसे ही फर्जीवाड़े का एक मामला शिक्षा क्षेत्र पंदह में भी सामने आया है। जहां एक ही प्रमाणपत्र पर तीन लोग तीन स्थानों पर नौकरी कर रहे हैं। वह तीसरी एक शिक्षिका है जो उच्च प्राथमिक विद्यालय उकछी पर कार्यरत हैं। इसके अलावा इसी प्रमाण पत्र पर उन्नाव व मऊ में भी दो लोग नौकरी कर रहे हैं। यह शिक्षिका गैर जनपद से बलिया में पहुंची थी। जिसका नाम नवनीता है। वर्ष 2009 में शिक्षा क्षेत्र चिलकहर से उनका प्रमोशन हुआ और वह शिक्षा क्षेत्र पंदह के उच्च प्राथमिक विद्यालय उकछी पर 2014 में स्थानांतरण होकर पहुंच गई। शक के दायरे में वह तब आई जब जुलाई 2018 में आईटीआर दाखिल की। तभी मालूम हुआ कि इसी प्रमाण पत्र व आईडी पर अलग-अलग कुल तीन लोग शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं। एक उन्नाव, दूसरा मऊ व तीसरा बलिया में स्वयं वही है। इस प्रकरण का खुलासा होने पर अन्य फर्जी शिक्षकों में भी हड़कंप मचा हुआ है।