Breaking News

गोरखपुर : बाजार गयी लड़की से छेड़खानी ,मुकदमा दर्ज




अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 20 अगस्त 2018 ।। पिपराईच क्षेत्र के रामपुर  तूरा बाजार की लड़की घर से सामान खरीदने कंचन चौराहे पर गयी जहाँ  गांव का लड़का सोनू ने लड़की से छेड़खानी शुरू कर दी लड़की ने घर पर शिकायत करने पर लड़के के परिजनो ने मारपीट दिया । पुलिस पिता के तहरीर पर चार लोगों के विरूद्ध छेड़छाड़ ,मारपीट आदि का मुकदमा लिख जांच कर रही है ।
लड़की के पिता का आरोप है कि मेरी लड़की रविवार शाम घर से बाजार मे सामान खरीदने गयी थी । वापसी के समय गांव का युवक रास्ते मे गंदी बात करने लगा विरोध करने पर हाथ पकड़कर छेड़खानी शुरू कर दिया रोती लड़की घर आकर सारी बात बतायी । लड़के के घर शिकायत लेकर जाने पर आरोपी के दो भाई ,पिता लालचन्द , तथा उसकी मां गाली देते हुए मार पीट किये ।
पुलिस ने धारा 354, 323,504,506 का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है ।