Breaking News

सिकन्दरपुर बलिया : रसोई गैस के सिलेंडर में लगी आग , मची भगदड़

सिकंदरपुर 20 अगस्त 2018 ।। नगर में स्थित लक्ष्मी वस्त्रालय के मकान के अंदर
अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाने से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर भाग गए। सोमवार की शाम घर की महिलाएं चाय.बनाने हेतु गैस सिलेंडर चालू कर रही थी तभी कहीं से लीकेज होने के कारण गैस में आग लग गई। आग की बड़ी-बड़ी उठती लपटों को देख घर की महिलाएं चिल्लाते हुए घर के बाहर भागी। जबकि बाहर स्थित दुकान के अंदर से लोग अंदर जाकर देखें तो आवाक रह गए। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मकान के सामने इकट्ठा हो गई। लोगों ने आग को बालू, मिट्टी और गिट्टी फेंककर बुझाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन लगभग 40 मिनट तक आग वैसे ही जलती रही। आग की लपटें इतनी भयंकर रूप से उठ रही थी कि अंदर जाने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी। बाद में किसी के द्वारा आग बुझाने वाले गैस के प्रयोग से आग को बुझाया गया। जिससे कि लोगों ने राहत की सांस लिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी, चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय अपने हमराहियों सहित पहुंच गए। यदि समय रहते उस आग को नहीं बुझाया गया होता तो अगल बगल स्थित दुकान व मकान उसके चपेट में आ सकते थे।