Breaking News

बलिया : ,कोतवाल रसड़ा के निलंबन के लिये चल रही हड़ताल अपर पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर एक सप्ताह के लिये स्थगित

अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया एक सप्ताह में जांचकर कार्यवाई करने का भरोसा
संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन का ऐलान कार्यवाई न होने पर फिर से शुरू होगा आंदोलन
बलिया 28 अगस्त 2018 : रसड़ा में पत्रकारों के साथ बत्तमीजी करने 
, धमकाने , कैमरा छिनने वाले कोतवाल रसड़ा ज्ञानेश्वर मिश्र के खिलाफ संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह द्वारा 27 अगस्त से शुरू किये गये आमरण अनशन को अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह द्वारा अनशन स्थल पर आकर कार्यवाई का आश्वासन देने पर 28 अगस्त की रात 8 बजे स्थगित कर दिया गया । अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाई के लिये एक सप्ताह का समय मांगा जिसको पत्रकारों ने स्वीकार कर लिया । अनशनकारी मधुसूदन सिंह ने साफ तौर पर कहा कि यह अनशन कार्यवाई होने के बाद ही समाप्त होगा , अभी स्थगित किया जा रहा है । कार्यवाई न होने की सूरत में पुनः शुरू कर दिया जायेगा । भूख हड़ताल को अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह और शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय ने फ्रूटी जूस पिलाकर तुड़वाया । इस अवसर पर एलआईयू के उप निरीक्षक उमाशंकर राय , संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री द्वय सर्वेन्द्र सिंह संजीव बाबा , रवि सिन्हा, सरदार मंजीत सिंह , के के पांडेय कोषाध्यक्ष,अखिलेश सैनी, सन्नी कुमार , शिब्बू श्रीवास्तव, राजीव, रत्नेश सिंह ,मोमशद , मुकेश मिश्र आदि प्रमुख पत्रकार भी उपस्थित रहे ।