Breaking News

मिर्जापुर पुलिस का उत्कृष्ट व प्रशंसनीय कार्य ,गुमशुदा 25 बच्चों को किया बरामद


मनीष कुमार पांडेय की रिपोर्ट
मिर्जापुर 28 अगस्त 2018 ।। अपर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदेश में महिलाओं व बच्चों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दिनांक 18.06.2018 से 18.08.2018 तक आपरेशन मुस्कान चलाने हेतु दिये गये आदेश के क्रम में मिर्जापुर पुलिस द्वारा  आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक  मिर्जापुर के कुशल निर्देशन में जनपद मिर्जापुर में प्रभावी कार्यवाही की गयी और अभियान के दौरान कुल 25 गुमशुदा बच्चों को बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए उनके परिजनों/ संरक्षकों को सुपुर्द किया गया । पुलिस की त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की जनता द्वारा सराहना की जा रही है। बरामद हुए बच्चों का विवरण निम्न है --
पंकज कुमार दूबे पुत्र संतोष कुमार दूबे नि0 ग्राम बीरशाहपुर को0 शहर मीरजापुर
02. रोहित पुत्र सादानन्द नि0 मऊघाट थाना को0 शहर मीरजापुर
03. विवेक कुमार सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह नि0 टण्डनपुरी कालोनी थाना को0 कटरा मीरजापुर
04. राजन गुप्ता पुत्र उमंग गुप्ता नि0 रतनगंज थाना को0 कटरा मीरजापुर
05. गोविन्द सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 थाना को0 देहात मीरजापुर
06. मो0 सफर पुत्र स्व0 मुस्लिम नि0 विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर
07. आर पी गुप्ता पुत्र छोटंकी गुप्ता नि0 शिवपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर
08. कुमार मित्तल पुत्र चन्द्रिका सिंह नि0 पाण्डेयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर
09. आशुतोष पुत्र मुन्ना पाठक नि0 मेड़िया थाना चुनार मीरजापुर
10. भीम पुत्र अनिल कुमार सरोज नि0 कटका थाना कछवां मीरजापुर
11. शिवा पुत्र मनोज कुमार नि0 गौरी थाना जमालपुर मीरजापुर
12. अंकित बनवासी पुत्र चैतू बनवासी नि0 गौरी थाना जमालपुर मीरजापुर
उपरोक्त के अतिरिक्त को0 शहर में 01, को0 कटरा में 04, थाना विन्ध्याचल में 01, थाना चुनार में 02, थाना कछवां में 01, थाना लालगंज में 03 तथा थाना जिगना में 01 गुमशुदा किशोरियों/महिलाओं को खोजकर परिजनों/ संरक्षकों को सुपुर्द किया गया । पुलिस की इस कार्यवाही से जहां कई परिवारों को उनके बिछड़े हुए सदस्य मिल गये वहीं बिछड़ों को भी उनके परिवार से भी मिलाया जा सका इस कारण परिवारीजनों में खुशी देखने को मिली तथा क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस की इस मानवीय कार्य की सराहना की जा रही है।