Breaking News

यूपी में जल्द चलने वाली है आईपीएस अधिकारियों की तबादला एक्सप्रेस, दो दर्जन से अधिक कप्तानों पर गाज गिरनी तय

Lucknow news update...
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 23 अगस्त 2018 ।। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के रिकार्ड को देखते हुए सीएम योगी और डीजीपी ने कड़ा कदम उठाने का निर्णय कर लिया है ।
 बक़रीद खत्म होते ही इस संबंध में कार्यवाई की हलचल बढ़ गयी है । सूत्रों की माने तो दो दिनों के अंदर ही पुलिस विभाग में तबादलों की सुपर फास्ट एक्सप्रेस चलने वाली है ।
इस एक्सप्रेस में क्राइम रोकने में फेल मठाधीशों का बिस्तरबंद लोड करके नये बने आईपीएस अधिकारियों को मौका दिया जा सकता है ।
सूत्रों के अनुसार लगभग दो दर्जन जिलों के कप्तान बदले जा सकते हैं ।
DGP ने हीलाहवाली की शिकायतों पर कई कप्तानों की गोपनीय रिपोर्ट भी तलब कर ली है , ऐसा सूत्रों ने बताया है ।
इस तबादला एक्सप्रेस के चलने से पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक के लगभग दो दर्जन कप्तानों का जाना तय माना जा रहा है ।
इस सूची में वयोवृद्ध टाइप के आरामतलब, बंकर पसन्द उच्चाधिकारियों पर गाज गिरनी तय बतायी जा रही है । इस खबर से पुलिस महकमे में अंदर अंदर हड़कम्प मचा हुआ है ।