गोरखपुर : मनबढ़ अपराधियो ने व्यापारी के कैश बॉक्स से 37 हजार लुटा
गोरखपुर 22 अगस्त 2018 ।।
एक बार फिर गोरखपुर में अपराधियों के हौसले बढ़ने लगे है । आज
खोराबार क्षेत्र के मोतीराम अड्डा में मनबढ़ो ने किराना व्यवसाई जयप्रकाश जायसवाल को पीटकर उसके कैश बॉक्स से 37 हज़ार रुपये लूटने की घटना हुई है। मौके पर खोराबार प्रभारी पहुचे और दुकानदार को केस दर्ज कराने के लिए थाने पर बुलाया है। दुकानदार आरोपितों की पहचान कर लिया है।
एक बार फिर गोरखपुर में अपराधियों के हौसले बढ़ने लगे है । आज
खोराबार क्षेत्र के मोतीराम अड्डा में मनबढ़ो ने किराना व्यवसाई जयप्रकाश जायसवाल को पीटकर उसके कैश बॉक्स से 37 हज़ार रुपये लूटने की घटना हुई है। मौके पर खोराबार प्रभारी पहुचे और दुकानदार को केस दर्ज कराने के लिए थाने पर बुलाया है। दुकानदार आरोपितों की पहचान कर लिया है।