Breaking News

गोरखपुर पुलिस : जिसके कस्टडी से अपराधी भागकर रच रहे इतिहास

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 अगस्त 2018 ।। अभी दो दिन पहले ही गोरखपुर के एसएसपी साहब आकड़ो को प्रस्तुत करके यह बता रहे थे कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल अपराध कम हुए है । लेकिन साहब की चुस्ती दुरुस्ती की पोल इनके मातहतों की लापरवाही से जग जाहिर होकर खुलती जा रही है । आज पुलिस कस्टडी से भागने से लेकर ,कमिश्नर आवास के पास अंधाधुंध फायरिंग में 5 के घायल होने , व्यापारी के कैश बॉक्स से जबरिया 37 हजार लूट लेना , शराब की दुकान पर सेल्समैन के द्वारा पैसे के विवाद में गोली चलाने आदि की घटनाए अपराध के ग्राफ के लगातार बढ़ोत्तरी के संकेत दे रही है । आज फिर एक अपराधी गगहा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया । इस पर लोगो का कहना था ,साहब पढ़ते रहें अपराध कम होने के क़सीदे,उनके नाक के नीचे से अपराधी भाग कर रच रहे इतिहास ।
इस घटना से शिकागो पुलिस(विश्व मे अग्रणी) को फेल करने वाली गोरखपुर पुलिस सकते में ।
फरार अपराधी भीम साहनी