Breaking News

गोरखपुर : शराब की दुकान पर पैसे को लेकर चलाई गोली , एक गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर ..... गोला
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 अगस्त 2018 ।।
गोला कस्बा के बेबरी चौराहे पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब के पैसे के लेन-देन में हुए विवाद में मोटरसायकिल सवार दो युवकों ने गोली चला दी। संयोग से गोली फायर नहीं हुई और युवक फरार हो गए। मौके पर पुलिस पहुंच गयी है।
गोला थाने के  एस आई मंजय यादव ने तत्परता से अंग्रेजी शराब के मुनीब के उपर गोली चलाने वाला थाना क्षेत्र के भड़सरा निवासी कृष्णा को घटना के एक घंटे बाद ही पकड़ लिया गया।