सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 35A पर सुनवाई आज, घाटी में बंद का ऐलान
- नईदिल्ली 31 अगस्त 2018 ।।
- सुप्रीम कोर्ट में आज आर्टिकल 35A पर सुनवाई होगी । हालांकि यह सुनवाई स्थगित करने की मांग की जा रही है. राज्य सरकार ने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनावों के चलते सुनवाई स्थगति कर दें. मामले की सुनवाई शुक्रवार को सीजेआई दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ शामिल हैं ।
सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को लिखे पत्र में राज्य सरकार के वकील एम. शोएब आलम ने शुक्रवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में तीन जजों की पीठ द्वारा पांच याचिकाओं पर होने वाली सुनवाई स्थगित करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार आगामी पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय तथा निगम चुनावों की तैयारी को देखते हुए ‘31 अगस्त को मामले की सुनवाई स्थगित करने की मांग करेगी ।
सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 35A पर सुनवाई आज, घाटी में बंद का ऐलान
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 31, 2018
Rating: 5