Breaking News

सीएम सिटी गोरखपुर में नगर निगम का कारनामा ,सूचना कार्यालय के सामने गड्ढा पत्रकारों के लिये बना जान का दुश्मन



कहीं नगर निगम पत्रकारों की हत्या की साजिश तो नही रच रहा
सूचना विभाग कार्यालय के सामने का गढ्ढा बना जानलेवा
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 3 अगस्त 2018 ।। ऐसा ल
ग रहा है कि सीएम सिटी में सफाई व्यवस्था और जलजमाव की खबरों से तंग आकर अब नगर निगम पत्रकारों की हत्या की साजिश रचने में जुट गया है।
मामला पहली बारिश के बाद शहर के तालाब की शक़्ल अख्तयार करने के बाद से शुरू हुआ जब दूसरे दिन नगर निगम के नक्कारपन और भ्रष्टाचार की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनी।
इसके बाद नगर निगम आनन फानन में व्यवस्था को संभालने में जुट गया।
इसी क्रम में सूचना विभाग के कार्यालय के सामने नगर निगम ने नाली को तोड़ कर गड्ढे की शक्ल दे दिया। इसके कारण आये दिन यहां आने वाले पत्रकार और अन्य लोग गिर कर चोटिल होने लगे।
 नगर निगम ने बरसात से पहले कागजों पर तो नाले नालियों को साफ कर ठेकेदारों को लाखों का भुगतान कर दिया लेकिन हक़ीक़त में नाले और नालियां सिल्ट से पटे रहे, जिससे पहली बारिश और उसके बाद से लेकर आज तक जल जमाव की स्थिति बनी हुई है।
शुक्रवार को सूचना विभाग के सामने स्थिति तब विस्फोटक हो गई जब एक वरिष्ठ पत्रकार व एक अन्य व्यक्ति गड्ढे में गिर कर बुरी तरह घायल हो गए।
इस सम्बंध में नगर आयुक्त से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है, जल्द ही वहां मरम्मत करा दी जाएगी।
बहरहाल पिछले 20-25 दिनों से सूचना विभाग कार्यालय के सामने की स्थित देख कर ऐसा लगता है की कहीं नगर निगम पत्रकारों की हत्या की साजिश तो नही रच रहा।