Breaking News

चौरीचौरा में 20 हजार रुपये घूस लेते ऐंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा लेखपाल



अमित कुमार की रिपोर्ट
  गोरखपुर 3 अगस्त 2018 ।।
       बड़े ही नाटकीय ढंग से आज एक लेखपाल काश्तकार की जमीन बचाने के एवज में बीस हज़ार रुपये की रिश्वत लेते ऐंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज थाना चौरीचौरा में फुटहवा इनार रामा स्वीट हाउस पर दोपहर में दिलीप शुक्ला पुत्र स्व0 राम किशोर शुक्ला जिनकी जमीन फोर लेन में जा रही थी ,जिसमें रिपोर्ट लगाने के लिए बतौर रिश्वत 20 हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथ लेखपाल रामकिशुन पुत्र मिठाईलाल निवासी पनसरही थाना चौरीचौरा, जो वर्तमान समय में बांसगाव तहसील में लेखपाल पद पर तैनात थे, को एंटी करप्शन की टीम प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद पाण्डेय, निरीक्षक रघुवीर प्रसाद, चन्द्रभान मिश्रा, शैलेन्द्र राय, शैलेन्द्र सिंह, पुनीत सिंह द्वारा गिरफ्तार कर चौरीचौरा थाने लाया गया। पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करके लेखपाल को जेल भेज दिया गया ।