Breaking News

डीएम बलिया ने दी चेतावनी : प्रतिदिन सूचना न देने वाले विभागों पर होगी कड़ी कार्यवाई

बलिया 3 अगस्त 2018 ।।            जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को बहुत गंभीरता  व संवेदनशीलता से लेने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को  दिए हैं कि उन्होंने कहा कतिपय विभाग कंट्रोल रूम को तैयारियो की प्रतिदिन सूचना नहीं दे रहे हैं यह स्थिति ठीक नहीं है प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी श्रद्धा यादव के हवाले से बताया गया है कि राजस्व नगर विकास ,कृषि ,उद्योग, विद्युत, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, लोक निर्माण ,रेलवे विभाग से प्रतिदिन  प्रगति की सूचना नहीं दी जा रही है। सभी विभागों से लगातार संपर्क किया जा रहा  है। ज्ञातव्य है कि, जनपद में वर्षा काल में 10 लाख 26 हजार 373 पौधों का रोपण कराया जाना  है इसमें से 517284 पौधों का  रोपण  15 अगस्त को किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। 15 अगस्त को वन विभाग द्वारा 182288 ग्राम विकास विभाग द्वारा 91269 ,राजस्व विभाग द्वारा 52938 ,पंचायती राज विभाग द्वारा 52938 ,नगर विकास विभाग द्वारा 9088, लोक निर्माण विभाग द्वारा 9886 ,सिंचाई विभाग द्वारा 11456,कृषि विभाग द्वारा 4544, पशुपालन विभाग द्वारा 5056, सहकारिता विभाग द्वारा  2304, उद्योग  द्वारा 5184,विद्युत विभाग द्वारा 5056,माध्यमिक शिक्षा द्वारा 15251, बेसिक  शिक्षा  विभाग  द्वारा 15596, प्राविधिक शिक्षा  द्वारा 4118, उच्च शिक्षा  द्वारा 6122, स्वास्थ्य  विभाग  द्वारा 7190, रेलवे द्वारा  5590, उद्यान  विभाग  द्वारा 26666 और पुलिस  विभाग  द्वारा 4544पौधों का रोपण किया जाएगा।