डीएम बलिया ने स्वास्थ्य विभाग को संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण करने के दिये सख्त निर्देश
बलिया 27 जून 2018 ।।
जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने संचारी रोगों से नियंत्रण के बारे में प्रभावी कार्य योजना बनाकर कारवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को दिए है। संचारी रोग नियंत्रण के बारे मे एक माह ( 2 जुलाई से 31 जुलाई तक ) अभियान चलना है ,की विस्तृत रूप रेखा व माइक्रोप्लान बना लिया जाय तथा अंतर्विभागीय समन्वय बनाकर सम्बन्धित अधिकारियों का पूरा सहयोग लेकर कार्यक्रम को पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका पूरी गंभीरता से पालन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग माइक्रो प्लान बनाकर सभी संबंधित विभागों , पी एच सी व सी एच सी को टारगेट दे दे ।दवाओं का छिड़काव किया जाए। आशाओं की मीटिंग की जाए , उन्हें भी टारगेट दिया जाए। आशाओं को परिवारों में भेजकर लोगो को जागरूक किया जाए। गांव में पोस्टर बैनर पम्फलेट लगाये जांय व व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराया जाय। पीएचसी /सीएचसी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की साप्ताहिक मीटिंग करके कार्य का फीडबैक लिया जाए। कहीं पर कोई कमियां पाई जाए उन्हें विशेष रूप से इंगित करके गाइड किया जाए। उन्होंने कहा पूरे प्रोग्राम का डॉक्यूमेंटेशन कराया जाए ।बीएसए,कार्यक्रम अधिकारी,अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, व मनोरंजन कर अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर इन अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कहा सुअर पालकों के यहां 16 वर्ष से कम लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाय। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि वह सभी ग्राम पंचायतों में संचारी रोग नियंत्रण के बारे में बैनर लगावायें।