हाई टेंशन तार की चपेट मे आयी युवती, हालत गंभीर
अभयेश मिश्रा
बिल्थरारोड (बलिया)।। उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय नगर के वार्ड नंबर 6 बिठूआ मोड़ के समीप घर के आगे छत के सामने से गुजर रहे हाईटेंशन तार के चपेट में आने से 15 वर्षीय सोनी पुत्री छट्ठू गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे परिजनों द्वारा आनन फानन में सीएचसी सीयर लाया गया ।प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने बलिया रेफर कर दिया।बताया जाता है कि सोनी छत पर खड़ी थी ।छत के सामने से गुजर रहे हाइटेंशन से तार से अचानक जद में आ गई,जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई।चिल्लाने पर परिजन छत पर पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया।प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।



