Breaking News

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को दिलाई गई शपथ






दुबेछपरा (बलिया)।। सरकार की मंशा के अनुरूप फाइलेरिया के उन्मूलन को लेकर अमर नाथ मिश्र पीजी कॉलेज दुबेछपरा  में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर नाथ मिश्र पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो गीता जी नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं अध्यक्ष ने अपने वक्तव्यों में फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव, नियमित दवा सेवन और स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया उन्मूलन के लिए विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई गई। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा राकेश कुमार गोंड तथा अमन श्रीवास्तव (पीसीआई बैरिया) ने बच्चों को फाइलेरिया के कारण, लक्षण, बचाव एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे उन्मूलन अभियान की जानकारी सरल भाषा में समझाई।

कार्यक्रम में डॉ श्याम बिहारी श्रीवास्तव, डॉ विवेक मिश्र, डॉ संजय मिश्र, ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ राजू सिंह, डॉ सिद्धार्थ, डॉ सी.पी. पाल एवं डॉ उमेश यादव उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों में एनसीसी, एनएसएस के साथ-साथ पीजी भूगोल के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से जोड़ते हुए समाज में जागरूकता फैलाना रहा।