यूपी में SIR व्यवस्था पर सख्त निगरानी : चार IAS अफसरों को मिली अहम जिम्मेदारी
लखनऊ।।उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया के दौरान SIR प्रणाली को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने चार अनुभवी आईएएस अधिकारियों को विशेष निगरानी की जिम्मेदारी सौंप दी है। यह व्यवस्था उस समय लागू की गई है जब प्रदेश में संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नज़र रखने और निर्देशों के त्वरित अनुपालन की आवश्यकता बढ़ गई है। नियुक्त अधिकारी अपने–अपने मंडलों में जाकर रिपोर्टिंग तंत्र को मजबूत करेंगे और SIR से जुड़े प्रत्येक प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराएंगे।
तैनाती के अनुसार निखिल गजराज को सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और अलीगढ़ मंडलों की जिम्मेदारी दी गई है। लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, झांसी, चित्रकूट और प्रयागराज के व्यापक क्षेत्रों में निगरानी का काम जावड़ी वी नागा सुब्रमण्यम संभालेंगे। देवीपाटन, बस्ती, अयोध्या और वाराणसी मंडलों की मॉनिटरिंग कुणाल कुमार को सौंपी गई है, जबकि आज़मगढ़, गोरखपुर और मिर्जापुर मंडलों में गतिविधियों पर नजर रखने का दायित्व सिद्धार्थ जैन निभाएंगे।
चुनाव आयोग का मानना है कि अलग-अलग क्षेत्रों में इन अधिकारियों की मौजूदगी से SIR से संबंधित दिशा-निर्देशों की निगरानी तेज होगी और मैदान स्तर पर होने वाली गतिविधियों को अधिक पारदर्शिता के साथ देखा जा सकेगा। आयोग को उम्मीद है कि यह व्यवस्था आगामी चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाए रखने में मददगार साबित होगी।


