सभासद व समाजसेवी नीलेश दीपू ने निःशुल्क कॉफ़ी वितरित कर राहगीरो को पहुंचाई ठंड मे गर्माहट
बिल्थरारोड बलिया।। नगर में कड़ाके की ठंड के बीच वार्ड नंबर 3 के सभासद व समाजसेवी निलेश कुमार 'दीपू' द्वारा रेलवे स्टेशन रोड पर बुधवार के सुबह निःशुल्क कॉफी वितरण किया गया। इस पहल से राहगीरों, यात्रियों और स्थानीय लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। आसमान में बादल छाए रहने के कारण कोहरे की स्थिति थोड़ी कम रही।आमजन को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सभासद निलेश कुमार 'दीपू' ने यह व्यवस्था की।
गर्म कॉफी का लाभ उठाने वालों में स्कूली बच्चे, बाजार आए लोग और यात्रा पर निकले यात्री शामिल थे। इस नेक पहल की सराहना करते हुए आमजन ने कहा कि ठंड के मौसम में, खासकर सुबह और शाम के समय बाहर निकलने वाले लोगों के लिए यह काफी मददगार रहा। वही सभासद व मिमिक्री कलाकार निलेश कुमार 'दीपू' ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को ठंड से राहत पहुंचाना है और भविष्य में भी ऐसी आवश्यकता पड़ने पर इसी तरह के प्रयास किए जाएंगे।




