Breaking News

मवाना में पुलिस पर हमला, दबिश के दौरान वर्दीधारियों से हाथापाई, तीन युवक हिरासत में







मेरठ।। मवाना थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस टीम के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस को एक मुखबिर के साथ मारपीट की सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची थी।


घटना के दौरान पुलिस जिस वाहन से पहुंची, वह बिना नंबर प्लेट का बताया जा रहा है। इसी बात को लेकर मौके पर मौजूद कुछ लोगों के बीच पुलिस से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों के साथ न सिर्फ हाथापाई की गई, बल्कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गया।


घटना की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया। स्थिति को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को मौके से हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और वायरल वीडियो की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है।


अधिकारियों के अनुसार, सरकारी कार्य में बाधा डालना और पुलिस कर्मियों पर हमला गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी।