Breaking News

डॉ० आदित्य कुमार ‘अंशु’ के नेतृत्व में चित्रगुप्त हाईस्कूल में निःशुल्क धार्मिक पुस्तकों का वितरण

 







डॉ सुनील कुमार ओझा 

बलिया।।चित्रगुप्त हाईस्कूल छिब्बी, बलिया में मंगलवार को निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ० राम सेवक विकल पुस्तकालय, सलेमपुर (बलिया) के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० आदित्य कुमार ‘अंशु’ द्वारा विद्यार्थियों को श्रीरामनाम लेखन पुस्तिका एवं हनुमान चालीसा का वितरण किया गया।

यह पुस्तकें विशेष रूप से उन छात्रों को प्रदान की गईं, जिनके परिवारों में हनुमान जी का व्रत-उपवास रखा जाता है। कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक श्री पंकज श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं—श्री हरेराम यादव, जयराम राय, सतीश गुप्ता, दिनेश जी, राहुल सिंह, राहुल वर्मा, सिम्पा जी, रंजू सिंह, अंजली सिंह, हिमानी सिंह, मनीषा ठाकुर, शिल्पी जी, निक्की सिंह, प्रीति पुष्पक, माया यादव, श्रुति प्रजापति, आंचल जी एवं मुस्कान जी—को भी ये पुस्तकें भेंट स्वरूप प्रदान की गईं।

बताया गया कि ये पुस्तकें लंदन में डॉ० पी० नागरानी के सौजन्य से प्रकाशित होती हैं। श्री गौरव कक्कड़ (आगरा) के नेतृत्व में प्रदेशभर में निःशुल्क पुस्तक वितरण का यह अभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है। बलिया जनपद में इसके प्रभारी के रूप में डॉ० आदित्य कुमार ‘अंशु’ बीते 15–20 वर्षों से इस पुनीत कार्य में सक्रिय सेवा दे रहे हैं।