वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में मा० सांसद खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन
जिले में दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा संपन्न, खिलाड़ियों में उत्साह
25 दिसंबर को विजेता खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
बलिया।। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में 23 व 24 दिसंबर को मा० सांसद खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय राज्यसभा सांसद नीरज शेखर जी ने महापुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहरलाल यादव ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। खेल स्पर्धा के अंतर्गत 23 दिसंबर को कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। वहीं 24 दिसंबर को एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिटन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सभी वर्गों के विजेता खिलाड़ियों को 25 दिसंबर को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिले भर से आए सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुश्ती प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग में 7, जूनियर बालक वर्ग में 11 एवं सीनियर बालक वर्ग में 6 पहलवानों ने प्रतिभाग किया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में अमित कुमार (बलिया) प्रथम, सर्वेश यादव (जहुराबाद) द्वितीय एवं विकास यादव (मुहम्मदाबाद) तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में अरुण चौहान (जहुराबाद) प्रथम, विशाल कुमार यादव (बैरिया) द्वितीय एवं सूरज यादव (मुहम्मदाबाद) तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में सूरज यादव (मुहम्मदाबाद) ने प्रथम, दीपक कुमार यादव (बैरिया) ने द्वितीय तथा सूरज कुमार यादव (बलिया नगर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में अरुण चौहान (जहुराबाद) प्रथम, रजनीश यादव (फेफना) द्वितीय एवं अंकित कुमार यादव (बैरिया) तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में गौरव यादव (बैरिया) प्रथम, योगेंद्र यादव (जहुराबाद) द्वितीय एवं संदीप ठाकुर (बलिया) तृतीय स्थान पर रहे। भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सब सीनियर बालिका वर्ग में बबली कनौजिया एवं कविता कुमारी, जूनियर बालिका वर्ग में अंजू कुशवाहा तथा सीनियर बालिका वर्ग में संध्या कुशवाहा ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम के दौरान खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।










