Breaking News

मा0 विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन, जाने किस विधानसभा मे कब होंगी यह स्पर्धा




बलिया।। प्रादेशिक विकास दल , बलिया द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत मा0 विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन  जनपद के समस्त विधान सभा मे   क्रमशः 

बैरिया विधानसभा 18 व 19 दिसंबर को बाबा लक्ष्मण दास रा0 इंटर कॉलेज खेल मैदान, बैरिया 

 फेफना विधानसभा 17 से 20 दिसंबर नरही खेल मैदान नरही सोहाव 

रसड़ा  विधानसभा 20 व 21 दिसंबर खेल मैदान कोप, कोप रसड़ा

बलिया नगर विधानसभा 21 व 22 दिसंबर वीर लोरिक स्टेडियम बलिया 

 बाँसडीह विधान सभा 23 व 24 दिसंबर नारायणपुर खेल मैदान बेरूआरबारी 

सिकंदरपुर विधनसभा 24 व 25 दिसंबर गांधी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर 

बेल्थरारोड विधानसभा 26 व 27 दिसंबर हल्दी रामपुर खेल मैदान  सीयर में होना सुनिश्चित हुआ  है। 

इस प्रतियोगिता बालक एवम बालिका  सब जूनियर/ जूनियर/सीनियर तीन वर्गों में प्रतिभाग करेंगे। प्रीतियोगिता का अयोजन एथेलेटिक्स,वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, फुटबॉल बैडमिंटन आदि विद्याओं में किया जाएगा। जिसमे संबंधित विधानसभा के खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागी भाग लेने के लिए Yuvashathi.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए और साथ ही आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर आना अनिवार्य है ।