सतीश चन्द्र कॉलेज की धमाकेदार जीत,मंडल स्तर पर प्रथम, अब राज्य स्तर पर मचाएंगे धूम, सनबीम स्कूल को मिला कहानी लेखन व पोस्टर प्रतियोगाताओं मे प्रथम स्थान
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया।। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग के तत्वावधान में आज प्रतिभा निकेतन, आजमगढ़ में आयोजित मंडल स्तरीय युवा उत्सव में सतीश चन्द्र कॉलेज ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले को गौरवान्वित किया। कॉलेज की लोकनृत्य टीम ने दमदार प्रस्तुति करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और इसी के साथ राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई।
विजेता कलाकार
सृष्टि गुप्ता, अनुकल्प सोनी, प्रशांत सिंह, आर्यन शर्मा, अनु, सागर गुप्ता एवं चौरसिया ने अपनी नृत्य प्रतिभा से दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भाषण प्रतियोगिता में मोनिका गुप्ता ने बेहतरीन अभिव्यक्ति और तर्क शैली के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का मान और बढ़ाया।
इसी कार्यक्रम में सनबीम स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने कहानी लेखन में प्रथम, पोस्टर प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान हासिल किया।
प्राचार्य प्रो वैकुंठ नाथ पांडेय ने कहा “हमारे छात्रों की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और मार्गदर्शकों के समर्पण का परिणाम है। हमें विश्वास है कि राज्य स्तर पर भी यह टीम इतिहास रचेगी।”
संस्कृति प्रभारी प्रोफेसर माला ने कहा कि “प्रतिभा जब समर्पण के साथ मंच पर उतरती है, तो सफलता कदम चूमती है। हमारी टीम ने यह सिद्ध कर दिखाया है।”
कॉलेज परिवार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह उपलब्धियाँ न केवल व्यक्तिगत सफलता हैं बल्कि महाविद्यालय की सांस्कृतिक चेतना और रचनात्मक ऊर्जा का उज्ज्वल प्रतीक भी हैं।



