Breaking News

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय की क्षतिग्रस्त आवागमन मार्ग की मरम्मत कराने व रास्ते पर जलभराव से मुक्ति दिलाने हेतु आईपीएस ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

 



बलिया।। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय जीराबस्ती का आवागमन मुख्य सड़क मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर बने गडढ़ों में जल भराव होने से छात्रों को विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संक्रमित जल भराव से संक्रमित बीमारी भी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसी स्थिति में छात्रहित, जनहित में उक्त पीएम श्री स्कूल सड़क मार्ग का मरम्मत कराया जाना अति आवश्यक है। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय जीराबस्ती क्षतिग्रस्त आवागमन मार्ग सड़क की तत्काल मरम्मत कराने व रास्ते पर जलभराव से मुक्ति दिलाने हेतु इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) नेताओं व कार्यकर्ताओं ने 22 नवम्बर 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकाी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। 





उन्होंने इस दिशा में उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय जीराबस्ती में बड़े नेताओं सहित ज्यादातर डिफेंस, भारत सरकार, राज्य सरकार, कलेक्ट्रेट अधिकारियों/कर्मचारियों के बच्चे पढ़ते हैं इसके बावजूद भी पीएम श्री केन्द्रीय विद्यायल जीराबस्ती के मुख्य आवागमन मार्ग क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा उदासीनता बरतना समझ से परे है। 


इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के जिला संयोजक सुरेश शाह ने कहा कि यदि जिला प्रशासन द्वारा तत्काल केन्द्रीय विद्यालय जीराबस्ती आवागमन मार्ग को मरम्मत कराने की दिशा में कोई ठोस पहल नही ली जाती है तो आन्दोलन के अगले क्रम में आईपीएस कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर लगातार धरना देने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से आईपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गोंडवाना के अलावा जिला संयोजक सुरेश शाह, संजय गांेड, सोनू कुमार, अजय कुमार, अंकित कुमार, अखिलेश प्रसाद, मनु कुमार, कुमारी अनामिका, देवनाथ प्रसाद, सरोज देवी, अभिषेक गोंड, रामचन्द्र जेठवन आदि लोग प्रमुख रूप से रहे।