अजय कुमार समाजसेवी के कार्यकाल खत्म होने के बाद से आजतक के कार्यों की कराऊंगा उच्च स्तरीय न्यायिक जांच : संतकुमार मिठाईलाल
मधुसूदन सिंह
बलिया।। माननीय उच्च न्यायालय से अपना अधिकार पुनः हासिल करने के बाद नगर पालिका बलिया के चेयरमैन संतकुमार मिठाईलाल ने कहा है कि मेरे पूर्व चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद जीतने दिन प्रशासनिक अधिकारियो के हाथों मे नगर पालिका रही है, उस कार्यकाल से लेकर आजतक के कार्यकाल का मै उच्च स्तरीय जांच कराने की सिफारिश करने जा रहा हूं।
माननीय न्यायालय से न्याय मिलने के बाद उत्साह से सराबोर श्री मिठाईलाल ने बलिया एक्सप्रेस से बातचीत मे कहा है कि नगर पालिका मे जो भी कार्य मेरे पूर्व के चेयरमैन के कार्यकाल के बाद हुए है,से लेकर आजतक के हुए सभी कार्यों की उच्च स्तरीय जाँच बहुत जरुरी है। यह जांच किसी उच्च न्यायालय के वर्तमान या सेवानिवृत्त माननीय न्यायाधीश से कराने की मै माननीय मुख्यमंत्री जी से बोर्ड बैठक के बाद मांग वाला पत्र भेजूंगा।
अपने अधिकार को बहाल होने के बाद श्री मिठाईलाल ने कहा कि यह धर्म की अधर्म पर जीत है। यह बागी बलिया के बगावती तेवर की गरिमा को बढ़ाने वाला आदेश है।


