Breaking News

खिचड़ी मेले की तैयारियाँ तेज़, मुख्यमंत्री ने दिए समयबद्ध व्यवस्था के निर्देश





गोरखपुर, 29 नवम्बर 2025।।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में मकर संक्रान्ति पर लगने वाले खिचड़ी मेले की तैयारी का जायज़ा लिया और सभी विभागों को निर्देश दिए कि मेले से जुड़े सभी कार्य आगामी 20 दिसम्बर तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएँ। उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर वर्ष खिचड़ी मेले में आते हैं, इसलिए उनके लिए सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छ वातावरण की व्यवस्था किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं होनी चाहिए।


मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों से जारी तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था, साफ–सफाई, जलापूर्ति और आवागमन से जुड़े कार्य बिना किसी देरी के पूरे हों। उन्होंने नगर निगम को मेले को शून्य कचरा कार्यक्रम के रूप में आयोजित करने के निर्देश दिए। मंदिर मार्ग की स्ट्रीट लाइटों की जाँच कर उन्हें ठीक करने, तथा मेला क्षेत्र में अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था लगाने को भी कहा गया।


मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पर्व के समय शीतलहर का असर अधिक रहता है, इसलिए प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था रहे। अलाव के लिए आवश्यक लकड़ी की उपलब्धता वन विभाग द्वारा समय रहते सुनिश्चित की जाए।


श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने खिचड़ी मेला विशेष रेलगाड़ियों के संचालन पर ज़ोर दिया और रेलवे प्रशासन से समय रहते समन्वय कर उनकी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली इन विशेष रेलगाड़ियों की सूचना का व्यापक प्रचार–प्रसार हो। साथ ही शहर के प्रमुख ठहराव वाले स्टेशनों से विद्युत चालित नगर बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि दूर–दराज़ से आने वाले लोग सहजता से मेला क्षेत्र पहुँचे सकें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी श्रद्धालु खुले में न सोने पाए। सभी रैन बसेरों में बिस्तर, कम्बल, स्वच्छता और अन्य आवश्यक सुविधाओं को अभी से ठीक कर लिया जाए और आगंतुकों को सम्मानजनक वातावरण मिले। उन्होंने समुदाय रसोई और भण्डारों के आयोजन के लिए सामाजिक संगठनों को जागरूक करने की बात भी कही।


सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए और पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती हो। मेला क्षेत्र में महिला सहायता कक्ष स्थापित किए जाएँ। सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से एकीकृत निगरानी हो और सीसी कैमरे पर्याप्त मात्रा में लगाए जाएँ। भीड़ के प्रबंधन के लिए पुलिस द्वारा सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के माध्यम से लगातार जानकारी दी जाए। एनसीसी और नागरिक सुरक्षा दल की सेवाएँ भी भीड़ नियंत्रण में ली जाएँ।


मुख्यमंत्री ने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए पुलिस, होमगार्ड और यातायात कर्मियों की तैनाती बढ़ाने, पार्किंग और मार्ग परिवर्तन की योजनाओं को समय रहते लागू करने और सभी मार्गों की मरम्मत समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने और अस्पतालों को सजग रहने के लिए भी कहा, ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध हो सके।


उन्होंने निर्देश दिया कि मेले में लगने वाली अस्थायी दुकानों की विद्युत सुरक्षा जाँच तथा झूलों की तकनीकी जाँच समय रहते कर ली जाए। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी हो और किसी भी प्रकार की मिलावट को कतई बर्दाश्त न किया जाए।समीक्षा बैठक में नगर के महापौर तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।