Breaking News

युवा शक्ति को मिला नया नेतृत्व :आदित्य कुमार “अंशु” बने यूपी के राज्य समन्वयक

 





डॉ सुनील कुमार ओझा 

बलिया।। नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित नारायण आमेटा की संस्तुति पर बलिया जनपद के साहित्यकार डॉ. आदित्य कुमार “अंशु” को संगठन की उत्तर प्रदेश राज्य इकाई का समन्वयक मनोनीत किया गया है। उनके चयन से जिले के बुद्धिजीवी व साहित्यकारों में उत्साह की लहर है।


ज्ञात हो कि नेशनल यूथ पार्लियामेंट, भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित वह प्रतिष्ठित मंच है जो युवाओं को लोकतंत्र, संसदीय परंपरा और राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करता है। यह कार्यक्रम देशभर में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है, जिसमें युवाओं को संसद की कार्यशैली से अवगत कराया जाता है।


योजना का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, संसदीय व्यवहार, संवाद कौशल, और राष्ट्र मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाना है, ताकि भविष्य में मजबूत जनप्रतिनिधि और जागरूक नागरिक तैयार हो सकें।


डॉ. अंशु के मनोनयन पर बलिया के साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार जताया। सभी ने आशा व्यक्त की कि डॉ. अंशु प्रदेश में युवाओं की ऊर्जा को नई दिशा देंगे।