भोपाल मे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक मे लिये गये संगठन के लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय :अब प्रदेशों मे कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष का पद सृजित, तहसील स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के निष्क्रिय पदाधिकारियों की होंगी छुट्टी
दिसंबर मे हरिद्वार / देहरादून और नई दिल्ली मे महासंघ आयोजित करेगा बड़ा कार्यक्रम
भोपाल मध्यप्रदेश।। रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित बैठक मे राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श के बाद महासंघ को और अधिक सक्रिय व ताकतवर बनाने के लिये कई निर्णय किये गये। राष्ट्रीय कार्यसमिति ने कहा कि महासंघ की लगातार बढ़ ताकत व संख्या से प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के ऊपर लगातार कार्य का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे मे यह निर्णय किया गया कि अब भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, प्रत्येक प्रदेश मे कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष भी नियुक्त करेगा, जो प्रदेश अध्यक्ष के सहयोग मे, प्रदेश अध्यक्ष की अनुपस्थिति मे प्रदेश अध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन करेगा। प्रदेश अध्यक्ष व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के बीच दायित्वों का विभाजन भी आवश्यकता पड़ने पर किया जा सकता है।
इसके साथ यह भी निर्णय किया गया कि आगामी दिसंबर माह मे उत्तराखंड के देहरादून या हरिद्वार मे और नई दिल्ली मे दो राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इन आयोजनों की तिथि की घोषणा बाद मे की जायेगी।इसके साथ ही यह निर्णय किया गया कि सभी प्रदेशों मे कम से कम एक बार वहाँ के मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकार हित मे सुझाव देकर, उसको लागू कराने का भी प्रयास किया जायेगा।
यह भी निर्णय किया गया कि इस बार तहसील स्तर से लेकर प्रदेश व देश स्तर तक की कार्यसमितियों के निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी करते हुए सक्रिय पदाधिकारियों की और सक्रिय सदस्यों की प्रोन्नति करते हुए पदाधिकारी बनाया जायेगा। यह भी निर्णय किया गया कि तहसीलों व जिला कार्य समितियों की घोषणा होने के अधिकतम दो माह के अंदर अगर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नही होता है तो उनको भंग करके नई समितियों की घोषणा कर दी जायेगी।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने स्पष्ट रूप से कहा कि महासंघ मे ऐसे पदाधिकारियों की कोई आवश्यकता नही है जो सिर्फ पद के लिये आते है. महासंघ पूरे देश मे पत्रकार हितों के संरक्षक के रूप मे जाना जाने लगा है, ऐसे मे हमें जुझारू पदाधिकारी चाहिये। डॉ उपाध्याय ने कहा कि उपरोक्त निर्णय पर अगले सप्ताह से कार्यवाही भी शुरू कर दी जायेगी। यूपी व मध्यप्रदेश को अगले सप्ताह कार्यवाहक अध्यक्ष मिल सकते है।


