ददरी मेले में निरहुआ–आम्रपाली की धमाकेदार प्रस्तुति, तालियों से गूंजा भारतेंदु मंच
भोजपुरी रंग में रंगा ददरी मेला, निरहुआ और आम्रपाली ने जीता दर्शकों का दिल
भोजपुरी सितारों ने ददरी मेले में जमाया रंग, देर रात तक चलता रहा कार्यक्रम
बलिया।। ददरी मेले में रविवार को भारतेंदु मंच पर भोजपुरी संस्कृति का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के लोकप्रिय कलाकार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से मंच को सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने कलाकार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे को पुष्प गुच्छ, ददरी मेला की स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
मंच पर निरहुआ ने अपने चर्चित गीत “निरहू रहे बीमार, निरहुआ सटल रहे” समेत कई लोकप्रिय गाने प्रस्तुत किए, जिन पर दर्शक झूम उठे। वहीं आम्रपाली दुबे ने अपने ऊर्जा से भरपूर अंदाज़ में “टुकुर-टुकुर कैसे ताकत वाला…” गीत, समेत कई लोकप्रिय गाने प्रस्तुत किए, जिन पर दर्शक झूम उठे। ददरी मेले में जुटी भारी भीड़ ने दोनों कलाकारों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम देर रात तक उत्साह और उल्लास के साथ चलता रहा। इस कार्यक्रम में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, ईओ नगर पालिका सुभाष चंद्र सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे।






