Breaking News

मानवाधिकार जनसेवा परिषद ने किया पूजित मूर्तियों सम्मानजनक विसर्जन

 






लखनऊ।। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए मूर्तियों के संग्रह स्थलों से हजारों मूर्तियों को एकत्रित कर सम्मान सहित विसर्जन किया गया। पर्यावरण संरक्षण हेतु सबसे पहले केवल मूर्तियों को प्लास्टिक के थैलों से अलग करवा कर विसर्जन किया गया।

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने बताया कि परिषद विगत कई वर्षों से पूजित मूर्तियों सम्मानजनक विसर्जन कर रहा है।

सभी हिन्दू परिवारों में दिवाली पर पूजा हेतु भगवान श्री गणेश एवं लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है और पूजन के पश्चात् लोग पूजित व पुरानी खण्डित मूर्तियों को पेड़ों के नीचे, पार्कों, सार्वजनिक स्थानों पर रख देते हैं। भगवान की मूर्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर अपमानजनक स्थिति में देखकर ही मानवाधिकार जनसेवा परिषद विगत कई वर्षों से विभिन्न स्थानों पर संग्रह स्थल बनाकर मूर्तियों को एकत्रित कर सम्मानजनक विसर्जन कर रहा है।

मूर्तियों को एकत्रित करने हेतु गोमतीनगर, इंदिरा नगर, विकास नगर, खरगापुर आदि क्षेत्रों में संग्रह स्थल बनाए गए थे। इसके अतिरिक्त पेड़ों के नीचे, पार्कों आदि स्थानों से भी मूर्तियों को एकत्रित किया गया। मूर्तियों के संग्रह में आशा सिंह, रेनू तिवारी, सविता शुक्ला, कुसुम वर्मा सहित अन्य लोगों का सहयोग उल्लेखनीय रहा। मूर्तियों के सम्मानजनक विसर्जन में अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, पी. एस. उपाध्याय व अन्य लोगों का योगदान रहा।