Breaking News

जेएनसीयू की शोध पात्रता परीक्षा (R.E.T.)- 2024, 11 नवम्बर 2025 को, अभ्यर्थियों को वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सलाह

 



बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के आदेशानुसार विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा (R.E.T.)- 2024, दिनांक 11 नवम्बर, 2025 को दो पालियों (प्रातः 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक तथा अपराह्न 02 बजे से 04 बजे तक) आयोजित करायी जायेगी। 

कुलसचिव/ परीक्षा नियंत्रक एस. एल. पाल ने कहा कि सम्बन्धित अभ्यर्थी  निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित होकर परीक्षा में प्रतिभाग सुनिश्चित करें।  सम्बन्धित अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र  विश्वविद्यालय वेबसाईट

https://jncuadm.samarth.edu.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अनुदानित एवं राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत ऐसे नियमित शिक्षक, जिन्होने शोध पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली उपरोक्त शोध पात्रता परीक्षा (R.E.T.) हेतु आनलाईन आवेदन किया है, को पूर्व की भाँति उपरोक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने से छूट प्रदान की जाती है। साथ यू०जी०सी० की गाइडलाईन के अनुसार निर्देशानुसार नेट/ जे०आर०एफ० उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी प्रवेश परीक्षा से छूट प्रदान की जाती है।

इस परीक्षा के लिए  31 विषयो में कुल 954 छात्रों ने आवेदन फार्म भरा है,जिसमे जे. आर. एफ के 36, नेट के 118 और केवल पी एच डी के 87 छात्रों ने भी फार्म आवेदन किया है।

विश्वविद्यालय में परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।समस्त परीक्षा  केन्द्राध्यक्ष डॉ पुष्पा मिश्रा, सहायक केन्द्राध्यक्ष डॉ छवि लाल, औऱ डॉ शशि भूषण की निगरानी में परीक्षा आयोजित  करायी जायेगी।