Breaking News

बलिया ने मनाई ‘वंदे मातरम’ की 150वीं जयंती, देशभक्ति से सराबोर हुआ शहीद पार्क चौक

 









वंदे मातरम की 150वीं जयंती पर बलिया में भव्य समारोह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रहे मुख्य अतिथि

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर बलिया गूंज उठा देशभक्ति के नारों से


बलिया। वंदे मातरम की 150वीं जयंती के अवसर पर शहीद पार्क चौक में सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के माननीय परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि “वंदे मातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत के स्वाधीनता संग्राम की आत्मा रहा है। उन्होंने बताया कि यह गीत 1874 में रचना की प्रक्रिया में आया और 1875 में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा उनके उपन्यास आनंदमठ में प्रकाशित हुआ। बाद में 24 जनवरी 1950 को इसे भारत के राष्ट्रीय गीत का दर्जा प्राप्त हुआ। वंदे मातरम का अर्थ अपनी मांभूमि भारत माता को नमन करना है। स्वतंत्रता सेनानियों ने इसी गीत से प्रेरणा लेकर अंग्रेजों के शासन को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा, “हमारे पूर्वजों ने मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज भी हर कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से करना हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने कहा कि बलिया की गौरवशाली भूमिका को याद करते हुए कहा कि “जहां पूरा देश 1947 में आजाद हुआ, वहीं बलिया ने चिंटू पांडे के नेतृत्व में 1942 में ही आजादी का बिगुल फूंक दिया था। बलिया के हजारों लोगों ने बलिदान देकर यह धरती स्वतंत्र कराई।


उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत काल के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि अब हमारा लक्ष्य देश की आजादी को बनाए रखते हुए आज़ादी के नायकों के सपनों को साकार करना है। उन्होंने कहा कि आज हर घर में बिजली, गैस और मूलभूत सुविधाएं पहुंची हैं यह आज के भारत की नई ताकत है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि छोटी-छोटी कोशिशों से देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा, “बूंद-बूंद से तालाब भरता है, उसी तरह हम सब मिलकर भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बना सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए। पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा। यह कार्यक्रम वंदे मातरम की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय सम्मान और जनजागरण के रूप में मनाने की दिशा में एक प्रेरक पहल रहा। इस कार्यक्रम में दानिश आजाद अंसारी, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिधिगण आदि उपस्थित रहे।