ब्लू बेल स्कूल ने धूम धाम से मनाया अपना वार्षिक उत्सव
मुख्य अतिथि अभिजीत सिंह व विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र कुशवाहा ने की कार्यक्रम की जमकर सराहना
प्रयागराज।। ब्लू बेल स्कूल करेली में वार्षिक उत्सव "आयाम" का भव्य आयोजन किया गया I कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अभिजीत सिंह चेयरमैन रेलवे भर्ती बोर्ड प्रयागराज द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया I विशिष्ट अतिथि प्रख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने भी कार्यक्रम की शोभा बढाई। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृतिचिह्न व शानदार ट्रॉफी से विद्यालय के प्रबंधक अतुल कुमार कुशवाहा ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के प्रबंधक संदीप कुमार कुशवाहा, सह-प्रबंधक अतुल कुमार कुशवाहा, प्रधानाचार्या इन्दु खुराना, व उप-प्रधानाचार्या अर्पिता मालवीय एवं समस्त अध्यापकगणों ने विशेष योगदान दिया।
जिसमें बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे-छोटे छात्रों ने नृत्य के माध्यम से मोबाइल के दुष्प्रभावों को उजागर किया। साथ ही साथ भारत के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों का प्रदर्शन कर भारत की एकता में अनेकता को प्रदर्शित किया। वहीं एक नाट्य कार्यक्रम में बच्चों ने अपने देश के वीर जवानों को समर्पित किया जिसके बाद विद्यालय का पूरा प्रांगण 'वंदे मातरम् के नारों से गूंज ऊठा।





