जेएनसीयू में बसंत संगम में दीपोत्सव और छठ महापर्व की प्रासंगिकता पर हुआ विमर्श
बलिया।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो० संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और मार्गदर्शन में मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग द्वारा बसंत संगम के दूसरे चरण में " मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना में राम कथा का महत्व : दीपोत्सव के विशेष सन्दर्भ में " और "छठ महापर्व : प्राकृतिक तत्वों के प्रति सम्मान का संदेश " विषय पर गंभीर विमर्श किया गया । कुलानुशासक डॉ० प्रियंका सिंह ने प्रकृति के नजदीक रहते हुए समृद्ध भविष्य बनाने हेतु छात्रों को प्रेरित किया ।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ० अजय चौबे ने श्रीराम के चरित्र की चर्चा करते हुए छात्रों को समृद्ध भारतीय परंपरा से सीख लेकर बेहतर भविष्य बनाने की प्रेरणा दिया । कार्यक्रम के संयोजक डॉ० शैलेन्द्र कुमार सिंह और सह संयोजक शाश्वत , आनंद , कृष्णा , अंजली और गुड्डी तथा संचालन सुधांशु ने किया । कार्यक्रम में डॉ० अनुराधा राय , डॉ० छबिलाल , डॉ० संदीप यादव , डॉ० विनय कुमार , डॉ० योगेश सहित विभाग के समस्त विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।



