Breaking News

कार्तिक पूर्णिमा स्नान व ददरी मेला के विभिन्न कार्यों के लिये ई टेंडर आमंत्रित, 25 को खुलेगा टेंडर : मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया / नोडल मेला

 



बलिया।। कार्तिक पूर्णिमा और ददरी मेला आयोजन में दर्शनार्थियों और मेलार्थियों को सुप्रबंधन और सुव्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए e - टेंडर प्रक्रिया अपलोड के दी गई है,जो दिनांक 25 अक्टूबर को 3:30 शाम को खोली जायेगी ।जिसमें बीडर प्रतिभाग कर सकते है।जिसमें निम्न कार्य e टेंडर किया गया है -----

(१)कार्तिक पूर्णिमा में टेंट,पैगोडा,विद्युत आदि अवसंरचना कार्य

(२)ददरी मेला में जर्मन हैंगर,  ,पैगोडा,टेंट आदि कार्य

(३) ददरी मेला और कार्तिक पूर्णिमा में साउंड सिस्टम

(४)पुलिस चौकी,टेंट आदि कार्य ददरी मेला में

(५)ददरी मेला में विद्युत कार्य

(६)मार्ग और मिट्टी भराई  कार्तिक पूर्णिमा

(७) कार्तिक पूर्णिमा में प्रकाश व्यवस्था

(८) घाट में बैरिकेटिंग

(९)शौचालय ददरी और कार्तिक पूर्णिमा

(१०)सीसीटीवी कैमरा ददरी मेला और कार्तिक पूर्णिमा

(११)पेयजल व्यवस्था

(१२)विशेष लाइट कार्तिक पूर्णिमा और ददरी मेला

      --- मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया / नोडल मेला