Breaking News

श्री मुरली मनोहर टाउन पी.जी. कॉलेज, बलिया में मिशन शक्ति फेज–5 के अंतर्गत हुआ आयोजन

 






डॉ सुनील कुमार ओझा 

बलिया, 17 अक्टूबर 2025।।मिशन शक्ति अभियान के पंचम चरण के अंतर्गत श्री मुरली मनोहर टाउन पी.जी. कॉलेज, बलिया के राजेंद्र प्रसाद सभागार में महिला प्रकोष्ठ द्वारा ‘गुड टच एंड बैड टच’ विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. निशा सोनी ने मां सरस्वती के चित्रपट पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य प्रो. दयालानंद रॉय ने की।


इस अवसर पर छात्राओं को ‘गुड टच एवं बैड टच’ विषय पर एक लघु फिल्म दिखाई गई, जिसके माध्यम से उन्हें स्वयं की सुरक्षा, आत्मसम्मान और जागरूकता के प्रति प्रेरित किया गया। तत्पश्चात डॉ. निशा सोनी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं से आत्मविश्वासी, जागरूक और निडर बनने का आह्वान किया।कार्यक्रम के सफल संचालन एवं आयोजन में डॉ. अनुपमा राय, डॉ. काजल वर्मा और डॉ. पूनम देवी की भूमिका सराहनीय रही।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. निशा सोनी, सचिव डॉ. रंजना मिश्रा, उप सचिव डॉ. सुधा राना, डॉ. रत्ना मिश्रा, डॉ. सुनीता चौधरी, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव तथा डॉ. श्रीजा का विशेष योगदान रहा।