विश्व शिक्षक दिवस का आयोजन
बलिया।। कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल की प्रेरणा से तथा कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया में विश्व शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें छात्र / छात्राओं, प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचरियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
उक्त कार्यक्रम में प्रो संजीत कुमार गुप्ता, कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर के समस्त प्राध्यापकों तथा संबंधित महाविद्यालयों के प्रबंधको, प्राचार्यो, तथा प्राध्यापकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर विश्वविद्यालय को विकसित बनाने का प्रयास करना चाहिए जिससे कि अर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र छात्राओं को बलिया से बाहर ना जाना पड़े।
इस अवसर पर एस0 एलO पाल, कुलसचिव, ने बधाई देते हुए कहा कि हमें कन्धे से कन्धा मिलाकर विश्वविद्यालय की उन्नति में अपना सर्वश्रेष्ट देने का प्रयास करना चाहिए। वित्त अधिकारी आनंद दूबे ने परिसर की स्वच्छता एवम अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि बिना अनुशासन के परिसर का विकास सम्भव नहीं है। डॉ पुष्पा मिश्रा, निदेशक, शैक्षणिक, डॉ प्रियंका सिंह, कुलानुशासक, डॉ नीरज कुमार सिंह, डॉ अभिषेक मिश्रा, डॉ छबीलाल, तथा डॉ प्रमोद शंकर पाण्डेय, जन संपर्क अधिकारी तथा अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ सरिता पांडेय और दिलीप मद्धेशिया समेत बड़ी संख्या में शिक्षकगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण संकाय द्वारा किया गया। डॉ अजय कुमार चौबे, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।




