वर्षो की पत्रकारों की मांग हुई पूरी : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से प्रेस क्लब का निर्माण शीघ्र होने जा रहा है प्रारम्भ
कलेक्ट्रेट परिसर मे बन रहा है प्रेस क्लब
बलिया।। आजादी के बाद से और प्रमुख रूप से मुलायम सिंह यादव सरकार से अब तक बलिया के पत्रकार लगातार प्रेस क्लब की मांग करते आ रहे थे लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। लेकिन नगर विधायक व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दशकों की जायज मांग को पूरा करने का न सिर्फ आश्वासन दिया बल्कि निर्माण कार्य शीघ्र हो सके उसके लिये धन का आवंटन कराते हुए टेंडर प्रक्रिया को भी पूर्ण करा दिया है।
अब परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह आगामी 12 अक्टूबर 2025 को शिलान्यास व कार्य का शुभारम्भ करने जा रहे है। कार्य का निर्माण शुरू होते ही दशकों की पत्रकारों की मांग पूरी हो जायेगी। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी डॉ सुनिल कुमार ओझा, मंडल महामंत्री संतोष कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, बसंत सिन्हा, रजनीश श्रीवास्तव संपादक पूर्वी तूफान ने इस कार्य के लिये परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है।