स्वदेशी मेला-2025 का दसवाँ एवं अंतिम दिवस : हुआ एक अविस्मरणीय समापन
बलिया। स्वदेशी मेला-2025 का दसवाँ एवं अंतिम दिवस अपार ऊर्जा, उमंग और भावनाओं से भरा रहा। पूरे जनपद में उत्सव का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संजय मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।
माननीय श्री मिश्रा जी ने मेले का भ्रमण किया और कहा कि यह मेला बलिया की संस्कृति, स्वावलंबन और उद्यमिता का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने मेले की शानदार व्यवस्था, आकर्षक स्टॉल्स और नागरिकों की भारी भागीदारी की हृदय से प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि “ऐसा भव्य मेला बलिया की पहचान बन चुका है, और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए।”उनके शब्दों ने उपस्थित जनसमूह में नई प्रेरणा और उत्साह का संचार कर दिया।
मेले का आयोजन उपयुक्त उद्योग, बलिया, श्री रवि कुमार शर्मा के नेतृत्व में अत्यंत अनुशासित, रचनात्मक और प्रेरणादायी रूप में संपन्न हुआ।पूरे आयोजन में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, युवा उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और “वोकल फॉर लोकल” की भावना को सशक्त बनाने का अद्भुत संगम देखने को मिला।
अंतिम दिवस पर नागरिकों की अपार भीड़, ODOP उत्पादों की प्रदर्शनी, हस्तशिल्प, बुनकर, महिला स्व-सहायता समूहों के स्टॉल तथा सांस्कृतिक मंच पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ ने पूरे वातावरण को यादगार बना दिया।
स्वदेशी मेला-2025 का यह समापन दिवस बलिया के इतिहास में एक अविस्मरणीय अध्याय के रूप में दर्ज हुआ — जहाँ स्थानीय गर्व, आत्मनिर्भरता और जनउत्सव की भावना ने मिलकर एक नई प्रेरणा की रचना की।




