डीआरएम वाराणसी ने की विभिन्न स्टेशनों के बीच संरक्षा सुरक्षा व सतर्कता के लिये विंडो ट्रेलिंग, यात्री सुविधाओं व स्वछता के लिये दिये निर्देश
वाराणसी, 14 अक्टूबर।। मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन ने अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार 14 अक्टूबर,2025 को वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ स्टेशनों की स्वच्छता, परिचालन में संरक्षा,सुरक्षा एवं सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु वाराणसी सिटी-इन्दारा-फेफना रेलखण्ड का विन्डो ट्रेलिंग एवं इंदारा,रतनपुरा,रसड़ा एवं फेफना स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं एवं साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) विकास कुमार सिंह ,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, सहायक मंडल इंजीनियर एस.के. पाण्डेय, सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (मऊ) विरेन्द्र कुमार बोनाल,सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार,सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक डी.के सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।
अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने स्वचालित निरीक्षक यान से विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए इन्दारा जंक्शन पहुँचे। निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन भवन में स्थित केंद्रीकृत कंट्रोल पैनल,स्टेशन मास्टर कक्ष में विभिन्न रजिस्टर,स्टोर रूम,रिले रूम,जनरेटर रूम एवं यात्री प्रतीक्षालय का निरिक्षण किया तथा रख-रखाव एवं साफ-सफाई को और बेहतर करने सम्बन्ध में निर्देश दिया । इस क्रम में उन्होंने स्टेशन यार्ड में पॉइंट एण्ड क्रासिंग एवं दोहरीघाट/फेफना साइड के क्रासओवर पॉइंट का परीक्षण किया,तदुपरांत यात्री आरक्षण केंद्र में स्थित आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । मंडल रेल प्रबंधक ने इन्दारा रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओ पैदल उपरिगामी पुल,वाटर बूथ,सामान्य यात्री हाल,शौचालय आदि का भी संज्ञान लिया । स्टेशन एवं यात्री आरक्षण केंद्र के काउंटरों का निरीक्षण के पश्चात उन्होंने प्लेटफार्मों एवं ट्रैक के रख-रखाव एवं साफ-सफाई के सम्बन्ध में सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया ।
इंदारा निरीक्षण करने के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक फेफना के लिए रवाना हुए और विन्डो निरीक्षण करते हुए रतनपुरा रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन पर स्टेशन पैनल,संरक्षा उपकरणों,टिकट काउंटर, यात्री सुख-सुविधाओं के साथ साफ-सफाई का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया ।
इसी क्रम मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण यान से इंदारा-फेफना रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए रसड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं,परिचालनिक व्यवस्था,स्टेशन पैनल,संरक्षा उपकरणों,टिकट काउंटर,प्रतीक्षालय समेत साफ-सफाई का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया ।
निरीक्षण के अंतिम चरण में मंडल रेल प्रबंधक विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए फेफना रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने फेफना स्टेशन पर यात्री सुविधाओं यथा प्लेटफार्म,फुट ओवर ब्रिज, सामान्य यात्री हाल,टिकट काउंटर,स्टेशन भवन,सर्कुलेटिंग एरिया,प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण और साफ-सफाई के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया । इस दौरान उन्होंने उक्त स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़ा-2025 एवं विशेष स्वच्छता अभियान-5.0 को ध्यान में रखते हुए व्यापक साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।